एलेन इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओ का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

मझौलिया /बिहार- मंगलवार के दिन स्थानीय एलेन इन्टरनेशनल पब्लिक स्कुल महोदीपुर भट्टटोला मझौलिया में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चोका स्वास्थ जाँच कर स्वास्थ्य कार्ड बनाया गया। स्वास्थ्य परिक्षणका उद्देश कई तरह के बीमारियों का पता लगाना है जिसमें 30 प्रकार के बच्चों में एवं 8 प्रकार के किशोरियों में जाँच कर उसे रोकथाम किया जाता है । विधालय के निदेशक अमरुल आलम ने बताया कि स्वास्थ्य रहने एवं बीमारियों से बचने एवं बचाव संबंधित जानकारी दी गई साथ ही अपने आस पास स्वच्छता रहने की जानकारी दी गई।आर बी एस के टीम दो के डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह फार्मासिस्ट लक्ष्मी कुमारी ने बताया की विधालय में 217 बच्चों की जाँच की गई जिसमें 15 को रिफर किया गया । रोगी बच्चों को मुप्त दवा का वितरण किया गया ।जिसमें कैल्शियम, आयरन, मेट्रोनिडाजोल , ऑफलोकसा सिन,ऐमोक्सी सिलिन,आदि दवाइयां बाटी गई । बीमारियों में आँख,कान,चर्मरोग, दाँत दर्द सहित कई बीमारियां रही । जिसके रोकथाम के लिय परामर्श दिया गया। इस मौके पर विद्यालयको प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार श्रीवास्तव,शिक्षक संदीप कुमार पाण्डे, बिनय कुमार, शिक्षिका सफीना प्रबीन,नीलू कुमारी नेहा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रही।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *