एयरपोर्ट पहुंचने पर गोल्डन गर्ल पूनम यादव का जोरदार स्वागत

वाराणसी/ बाबतपुर- ऑस्ट्रेलिया में चल रहे कामनवेल्थ गेम्स में काशी की बेटी पूनम यादव ने स्वर्ण पदक जीता था स्वर्ण पदक जीतने के बाद वाराणसी पहुंचने पर शुक्रवार को एयरपोर्ट पर गोल्डन गर्ल का जोरदार स्वागत किया गया बताते चलें पूनम यादव इंडिगो के विमान 6ई 308 से सुबह 9:40 पर पहुंची थी इसके पूर्व सुबह 9:00 बजे से ही पूनम के परिवार वाले आस पड़ोस के सैकड़ों लोग हवाई अड्डे पर पहुंच चुके थे जिसमें क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जिले के प्रशासनिक अधिकारी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गण स्वागत के लिए सुबह से ही हवाई अड्डे पर डटे थे विमान से उतरने के बाद एयरपोर्ट के निदेशक अनिल कुमार राय ने एयरपोर्ट के अधिकारियों संग स्वागत किया उसके बाद मुख्य भवन के वीआईपी लाउंज में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एस एस मिश्रा एस डीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव प्रभारी निरीक्षक फूलपुर विजय प्रताप सिंह आदि अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर पूनम यादव व उनके पिता कैलाश नाथ यादव का भी स्वागत किया
टर्मिनल में स्वागत के पश्चात पूनम यादव जब बाहर निकली तो पहले से मौजूद परिवार व क्षेत्र के लोग तथा समाजवादी पार्टी के नेताओं ने गाजे बाजे संग माला पहनाकर स्वागत किया इस दौरान हर हर महादेव के उदघोष से पूरा एयरपोर्ट परिसर गूज उठा भारी भीड़ के चलते विदेशी यात्रियों ने खुद को असहज महसूस किया
नारेबाजी के बीच पूनम यादव खूली जीप पर सवार हुई और हाथ मे तिरंगा लेकर लहराने के बाद लोगो का अभिवादन किया इस दौरान गोल्डन गर्ल के साथ फ़ोटो व सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी रही इस दौरान स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से भाई आशुतोष यादव व अभिषेक यादव बहन पूजा यादव बुआ लालमणि यादव सरिता यादव किरण शशिलाता फूफा रामशंकर यादव गोरखनाथ यादव जितेंद्र सेठ सुरेंद्र यादव सतीश यादव समाजवादी नेता डॉ उमाशंकर यादव राधाकृष्ण उर्फ संजय यादव कमलेश पटेल गुड्डू राजभर रामसहारे यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्तिथ थे|

रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।