Breaking News

एमडीएस माध्यमिक विद्यालय मे 400 बच्चों का हुआ टीकाकरण

राजस्थान-सादड़ी| एमडीएस माध्यमिक विद्यालय सादड़ी मे सभी बच्चों के रुबैला के टीके लगाये गये। एसडीएस के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ने जानकारी दी कि कक्षा नर्सरी से 10 वी तक के सभी 400 बच्चों को चिकित्सा टीम के द्वारा रूबेला खसरा के टीकाकरण किये गए।
इस दौरान चिकित्साकर्मी मेल नर्स बाबुलाल चौधरी, संतोष, खुशबू व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम मौजूद थी। सभी बच्चों को रुबैला बीमारी के बारे मे विस्तार बताया तथा टीकाकरण का महत्व भी बताया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार कवाड़िया,अध्यापक प्रमोद सोलंकी,कैलाश कुमार,भेरूलाल आचार्य, भंवरलाल माधव, छगनलाल, मुकेश चौधरी, सैयद वसीम, कसनाराम देवासी गोमाराम मीना व स्टाफगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *