एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक

बरेली। मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद की अध्यक्षता में बरेली मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन 2020 की तैयारियों के संबंध में आज एक बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त ने चुनाव में प्रतिभाग कर रहे प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों से कहा कि बरेली मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन 2020 को पूरी तरह निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना संजय कम्युनिटी हॉल में होगी और कंट्रोल रूम भी वहीं पर होगा। उन्होंने बताया कि मतगणना हेतु 8 टेबल लगाई गई और एक आरो टेबल लगाई गई गई है। मंडलायुक्त ने कहा कि पोलिंग एजेंट उन्हीं लोगों को नियमानुसार बनाया जाएगा जैसा कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार होगा। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट सभी सदस्यों को उपलब्ध करा दी गई है। मंडलायुक्त ने कहा कि धारा 144 लागू है। उसका नियमानुसार पालन करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए कमिश्नरी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नंबर 0581-2970118 है। किसी भी सूचना के लिए या किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कंट्रोल रूम में फोन कर सकते हैं। मंडलायुक्त ने बरेली मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन 2020 को सकुशल संपन्न कराने हेतु उपस्थित मंडल के संबंधित अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि यह चुनाव लोकसभा व विधानसभा के चुनाव से कुछ भिन्न है, इसलिए शासन की गाइडलाइन है, उसको अच्छी तरह से पढ़ कर नियमानुसार कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव में प्रयोग होने वाली मत पेटियों पर नंबर लिखें होने चाहिए। मतदान सामग्री समय से सभी को प्राप्त हो जाए और वोटर लिस्ट को अच्छी तरीके से चेक कर ले। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन की रिपोर्ट भरकर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में जो भी शिकायत आए। उसका तत्काल निस्तारण कराते हुए रजिस्टर पर नोट किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान से पहले चुनाव के संबंध में पुलिस अधीक्षक के साथ एक बैठक कर लें। उन्होंने निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियां रवाना होने के बाद जहां पर ठहरे उनके लिए मच्छरदानी तथा सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाए और सफाई व्यवस्था ठीक होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि कोविड-19 के अंतर्गत हेल्पडेस्क की स्थापना अवश्य की जाए। मतदान के दिन मेडिकल टीम भी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला अधिकारी बरेली नितीश कुमार, जिला अधिकारी पीलीभीत पुलकित खरे, अपर आयुक्त प्रशासन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित संबंधित जनपदों के अधिकारी तथा प्रत्याशी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।