बरेली। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को अब हाइटेक किया जा रहा है। मोबाइल के जरिये रिपोर्टिंग करने से अब इनको छुटकारा मिल जाएगा। सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी अब टैबलेट से विभागीय कार्यों की रिपोर्टिंग करेंगे। इसके लिए उन्हें निदेशालय से टैबलेट मुहैया कराए गए हैं। लिहाजा अब मुख्यालय आने से पहले ही अधिकारी सीधे निरीक्षण स्थल से प्रतिष्ठानों के फोटो और वीडियो एप पर अपलोड कर सकेंगे। एफएसडीए के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को ऑनलाइन काम करने के लिए टैबलेट दिए गए हैं। रविवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीआर मिश्रा ने सभी एफएसओ को टैबलेट वितरित किए। अब नमूने लेने की कार्रवाई की डिटेल समेत तमाम काम ऑनलाइन विभागीय पोर्टल पर अपडेट करना आसान हो जाएगा। आपको बता दें कि ऑनलाइन लाइसेंस पंजीकरण प्रणाली, सैंपल मैनेजमेंट को देखते हुए सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को टैबलेट दिए जाने का फैसला लिया गया था। जिले में तैनात 15 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों यह टैबलेट दिए गए हैं। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ अनीता सिंह ने इस बाबत सभी अभिहित अधिकारियों को पत्र जारी किया था। जिसमें जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की सूची लेकर निदेशालय से टैबलेट प्राप्त करने की बात कही गई थी। अब टैबलेट मिलने से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के काम में तेजी आ जाएगी। वे खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर अन्य विभागीय कार्यों की सीधे ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे।।
बरेली से कपिल यादव