इफको के डिप्टी जीएम के खाते से ठगों ने उड़ाये दो लाख दस हजार

बरेली। साइबर ठगो ने इफ्को के उपप्रबंधक प्रयोगशाला के खाते से दो लाख दस हजार रुपये उड़ा लिये। उपप्रबंधक ने साइबर सेल के जरिए ठगों की खोज कराने के लिए घटना का मुकदमा दर्ज कराया है। आपको बता दें कि पॉल पोथन नगर इफ्को टाउनशिप बी 461 में रहने वाले महेश चंद्र ने बताया कि वह इफ्को में उपप्रबंधक (प्रयोगशाला) के पद पर तैनात है। उनके फोन नबंर पर 15 जुलाई 2021 को फोन आया। जिसमें एक व्यक्ति ने बीएसएनएल कर्मी बताते हुए फोन की केबाईसी अपडेट कराने के लिए कहा। जिस पर उन्होनें आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि की जानकारी ले ली। इसके बाद केबाईसी करने के बाद बैंक खाते से 10 प्रतिशत भुगतान करने को कहा। बाद में उनके खाते से आठ बार में दो लाख दस हजार रुपये निकल गए। मैसेज आने पर उन्हे पता लगा कि वह ठगे जा चुके हैं। खाता बन्द कराने के बाद उन्होनें साइबर सेल में जानकारी करने की कोशिश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उप प्रबंधक ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।