आज़मगढ़ – जिले की सरायमीर थाना पुलिस को आज एक उल्लेखनीय सफलता मिली, क्षेत्र के खरेवां मोड़ से पुलिस ने साइबर क्राइम करने वाले एक अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार युवको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उनके पास से 17 ATM कार्ड व् एक कार बरामद किया है | इन चारो युवको का काम था एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालना। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल किया है। गिरफ्तार लोगों पर पहले से ही कई जनपदों में मुक़दमे दर्ज है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि द्वारा चलाए जा रहे एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह के सदस्यों की धड़पकड़ अभियान के अंतर्गत सरायमीर थाना के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,एसआई अखिलेश चन्द्र, एसआई राजीव कुमार यादव , कांस्टेबल श्रवण कुमार शुक्ला व कांस्टेबल अभय नारायण यादव के साथ 8 मई 18 को शाम को कस्बा का भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबिरसे सूचना मिली कि खरेवां मोड़ पर स्थित बडौदा बैंक के पास मारूति स्विफ्ट कार में बैठकर कर कुछ संदिग्ध व्यक्ति कोई योजनाबना रहे हैं। सूचना पाते ही एसआई अखिलेश चन्द्र ने एसआई राजीव कुमार यादव व हमराहियों के साथ खरेवां मोड़ स्थित बडौदा बैंक केपास पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए वाहन की घेरबंदी कर तलाशी तोवाहन में बैठे सभी व्यक्ति संगीन अपराधी निकले जिनके ऊपर आजमगढ़ समेत वाराणसी व जौनपुर में कई अपराधिक मुकदमा दर्ज है। पुलिस नेवाहन समेत चारो अपराधी को गिरफ्तार कर थाने पर लाकर जामातलाशी ली तो उनके पास से दुसरे के नाम का 17 एटीएम कार्ड बरामद हुएऔर उन्होंने दो दिन पूर्व नन्दाव मोड़ पर स्थित ओरेंटेल बैंक केपास से एटीएम कार्ड बदलकर 44 हजार रुपये निकालने की बात कबूलकिया। इनके नाम व पता क्रमशः उदयराज गौतम पुत्र श्री राम स्वरूप, अमलेश कुमार पुत्र बासुदेव, नवीन गौतम पुत्र सोचन राम निवासी गण भादौ थाना दीदारगंज आजमगढ़ व संतोष कुमार सोनकर पुत्र निरोरीलाल सोनकर निवासी सरायबीरू थाना केराकत जौनपुर बताया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा ।गिरफ्तार अभियुक्त1. उदयराज गौतम पुत्र श्री राम स्वरूप निवासी भादौ थाना दीदारगंज आजमगढ़।2. अमलेश कुमार पुत्र श्री बासदेव निवासी भादौ थाना दीदारगंज आजमगढ।़3. नवीन गौतम पुत्र श्री सोचन राम निवासी भादौ थाना दीदारगंज आजमगढ़।4. संतोष कुमार सोनकर पुत्र निरोरी लाल सोनकर निवासी सरायबीरूथाना केराकत जौनपुर।आपराधिक इतिहास 1. उदयराज गौतम पुत्र श्री राम स्वरूप निवासी भादौ थाना दीदारगंज आजमगढ़।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़