सोनभद्र/रेणुकूट- पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा इलाके से बीते एक मार्च से गायब दो नाबालिक लड़कियों को पुलिस ने बुधवार की रात बरामद कर लिया। बहला-फुसलाकर भगा कर ले गए दोनों युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। मुर्धवा इलाके में स्थित राधा कृष्ण मंदिर के समीप की रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां बीते एक मार्च को घर से गायब हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लड़कियों की तलाश में जुट गई। बुधवार की रात को मुखबीर से सूचना मिली की दो लड़कियां रोडवेज बस से रेणुकूट की ओर आ रही हैं। चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ खाड़पाथर गांव में बाबू राम सिंह महाविद्यालय के समीप वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर रोडवेज बस से दोनों लड़कियों को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस बारे में पिपरी प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया ने बताया कि परिजनों की सूचना पर दो युवकों पर आईपीसी की धारा 363/366 व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस गायब हुई दोनों लड़कियों की तलाश में जुटी हुई थी। आरोपित युवक पुलिस के पकड़ से बाहर हैं उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।युवतियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल अतुल कुमार सिंह, अनिल कुमार व महिला कांस्टेबल रेखा यादव शामिल रही।
रिपोर्ट-:सर्वेश सिंह रेणुकूट सोनभद्र