एक दिवसीय शिक्षा व रोजगार प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न! प्रशिक्षण मे नवजवानों की उमडी भीड़

वाराणसी /जंसा -आराजी लाईन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत परमन्दापुर(पंचायत भवन)में एशियन सहयोगी संस्था सीएलसी के सहयोग से सृष्टि जन कल्याण परमन्दापुर के नवजवानों को शिक्षा और रोजगार प्रशिक्षण दिया गया समाजसेवी विजय कुमार और रवि जायसवाल,राम पाल जी के द्वारा नवजवानों को शिक्षा पर जागरूक किया गया और उनका मनोबल बढ़ाया गया कि हम सभी को पढ़ना जरूरी है तभी हम शिक्षित स्वच्छ रहेंगे,बरोजगारी से दूर होंगे,मान सम्मान बढेगा और परिवार में खुशहाली होगी बिना शिक्षा के हमारे जीवन मे निराशा होंगी तथा हम परेशान होंगे जिससे हम कष्ट में होंगे नवजवानों ने बहुत कुछ सीखा और उस पे चलने का शपथ भी लिया।इस अवसर पर प्रमुख रुप से आलोक,जयदेव,विजय,सन्दीप,सुलता, समीर,सुहेल,आरिफ,चन्दा इत्यादि बच्चे उपस्थित थे।

रिपोर्ट-:विकास श्रीवात्सव जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।