देहरादून- वर्तमान में आम जनमानस के मोबाईल फोन खोने गुम होने की बढ़ती शिकायतो के दृष्टिगत अशोक कुमार अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में मोबाईल रिकवरी सैल का गठन माह नवम्बर 2017 मे किया गया था ।
शबरिंदरजीत सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 द्वारा 60 मोबाईल फोन उनके मोबाईल धारकों को उत्तराखण्ड के द्वारा सुपुर्द किये गये । साथ ही बताया गया कि जिसमें उत्तराखण्ड के निवासीगण अपने मोबाईल फोन खोने गुम होने की सूचना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में मोबाईल रिकवरी सैल में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन के मोबाईल रिकवरी सैल को उत्तराखण्ड राज्य से काफी अधिक शिकायते प्राप्त हुयी मोबाईल रिकवरी सैल द्वारा पुलिस के अत्याधुनिक तकनीको का प्रयोग करते हुये अब तक कुल 816 मोबाईल फोन बरामद कर सुपुर्द किये जा चुके हैं जिनकी अनुमानित लागत लगभग रुपये 1,2,00000( रुपये एक करोड बीस लाख) है।
रिपोर्ट रजत सिंह देहरादून से