हरिद्वार – इस अभियान के तहत हरिद्वार जिले के लगभग 100 से अधिक ग्रामो का दौरा हो चुका हैं, हर गांव के लोगो की एक ही प्रमुख समस्या हैं कि नेता गांवो में चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं, फिर दिखाई नही देते हैं, बात बिलकुल सही और सत्य हैं, लोगो की समस्याओं का समाधान कोई नही करता है, किसान की समस्या, गरीब की समस्या, नोजवानो के रोजगार की समस्या चरम पर हैं परंतु समाधान कोई नही कर रहा हैं।
आखिर इन लोगो का भला कब और कौन करेगा, यह कुछ नही पता, आज सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी राजनेतिक रोटियां सेंकने में लगे हैं, ओर गरीब, किसान मजदूर बेरोजगार युवा, सब अकेले खड़े हैं, कोई मदद करने वाला नही है, बहुत पीड़ा होती है इन लोगो की बात सुनकर।
मित्रों हम प्रयास कर रहे है शोषित वंचित पीड़ित, किसान गरीब मजदूर, बेरोजगार युवा, इनके हित के लिए कुछ काम किये जायें, ओर इनकी कुछ मदद हो सके। इसी प्रयास में गांवो दर गांवो जा रहे है यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।।
– हरिद्वार से तस्लीम अहमद