एंबुलेंस कर्मियों को आपात स्थिति से निपटने का दिया प्रशिक्षण

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खिरका फतेहगंज पश्चिमी पर इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही एंबुलेंस के स्टाफ को लखनऊ से आई टीम ने प्रशिक्षित किया। दो दिवसीय प्रशिक्षण मे एंबुलेंस स्टाफ को रिजवान आलम ने प्रशिक्षित किया गया। ट्रेनिंग में इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन एवं पायलट को गंभीर मरीजों को कैसे प्राथमिक उपचार देकर सही सलामत हॉस्पिटल तक कैसे पहुंचाया जाये इस पर विस्तार से समझाया गया। ट्रेनर रिजवान आलम ने एंबुलेंस स्टाफ को ट्रेनिंग के दौरान समय पर आक्सीजन लगाना, बीपी चेक करना, स्ट्रेचर को सही से प्रयोग करना, एंबुलेंस की साफ-सफाई और कुछ जरूरी दवाइयों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 108 वा 102 को संचालित करने बाली संस्था जीवीके ईएमआरआई समय समय पर सभी ईएमटी व पायलट कि आवश्कता अनुसार ट्रैनिंग कराती है। ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति मे हम लोग गभीर मरीजों को बहतर सुविधा प्रदान की जा सके। ट्रेनिंग मे शामिल इमरजेंसी मेडिकल टेक्निसियान प्रेम कुमार, रामवीर, हरिओम और पायलट निराज कुमार, हीरालाल, प्रेमपाल आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *