बरेली। फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश बरेली जोन के द्वारा दो दिवसीय फ्री वेंडिंग वर्कशॉप का आयोजन 25 व 26 जनवरी को ऋषिकेश के शिवपुरी में होगा। बरेली जोन प्रभारी अरविंद आनंद ने बताया कि वर्कशाप में प्री वेडिंग में होने वाली परेशानियो को कैसे दूर करे व कम बजट में अच्छी वीडियो कैसे तैयार करे। इसको अनुभवी टीम के द्वारा बताया जाएगा। इस वर्कशाप में बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा आदि जिलों के फोटोग्राफर हिस्सा लेगे। वर्कशाप में मुख्य अतिथि दिनेश वर्मा प्रदेश अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेंद्र विष्ट (महासचिव ) संपादक स्टूडियो न्यूज एसोसिएशन द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मान में स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे। वर्कशाप को सफल बनाने के लिये मुकेश सक्सेना, रमाकांत शुक्ला, अमित कुमार, संतोष श्रीवास्तव, दीप सक्सेना, हारून आदि को जिम्मेदारी प्रदान की गयी।।
बरेली से कपिल यादव