झांसी- एक बात जो हम सब को अपनानी चाहिए यदि हम मंदिर/ मस्जिद अधिक दूरी के कारण नहीं जा पाते तो हमें किसी गरीब के रोते हुए बच्चों को हंसाना चाहिए। जिसकी दुआओं से सारे जहां की खुशियां आपको नसीब होंगी।
आज नववर्ष की पावन बेला पर उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था और पुलिस सिपाही जितेंद्र यादव द्वारा झांसी महोत्सव के पास पड़े मैदान में भीख मांगने वाले और गुब्बारे बेचने का धंधा करने वाले परिवारों के बच्चों के साथ उनका नववर्ष खुशियों से भर जाए ऐसी कामना के साथ इन बच्चों के साथ नए साल का केक रानी लक्ष्मी बाई पार्क में काटा गया। जिसे इन्हीं बच्चों के द्वारा कटवाया गया और उनके मध्य उन्हीं में वितरित किया गया और संस्था के सदस्यों ने केक के साथ साथ बिस्किट एवं पेस्ट्री भी वितरित की। जिसे पाकर नन्हें-नन्हें बच्चे बहुत प्रसन्न हुए और फिर बच्चों ने डांस भी किया। इस मौके पर पुष्पेंद्र यादव, सौरभ सोनी, संदीप कंचन, सुरेंद्र खाती, हिमांशु सर, नीरज सिंह, दिलीप बंसल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट– उदय नारायण कुशवाहा