उप्र पुलिस में आरक्षी पद को लेकर जनपद के 19 केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा मे दो मुन्ना भाई दबोचे

आज़मगढ़ – उप्र पुलिस में आरक्षी पद को लेकर जनपद के 19 केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा का दो दिवसीय आयोजन हुआ था। इस परीक्षा के दौरान दो परीक्षा केंद्रों पर अपनी पहचान छिपाकर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई व 2 अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने आज खुलासा करते हुए बताया कि बिहार के भागलपुर का निवासी अनिल यादव दो अभ्यर्थियों गोरखपुर निवासी ऋषिमुनि व सत्यप्रकाश के नाम पर परीक्षा देने का ठेका लिया था। एक की परीक्षा पहली पाली में थी जबकि दूसरे अभ्यर्थी की परीक्षा दूसरी पाली में थी। पहली पाली की परीक्षा को सकुशल मुन्ना भाई अनिल यादव ने दे दिया लेकिन दूसरे पाली में फँस गया। अनिल ने फर्जी तरीके से बायोमैट्रिक का अंगूठे का निशान बनवाया था जो परीक्षकों के सामने गिर गया। मुन्ना भाई के पकडे जाने पर आज असल अभ्यर्थियों को भी पकड़ लिया गया। पुलिस भर्ती व प्रोन्नतिबोर्ड परीक्षा के निगरानी के क्रम में कल 28 जनवरी को श्री दुर्गा जी पी0जी0 कालेज चण्डेश्वर के प्रयोगशाला सहायक अरविन्द राव द्वारा यह बताया गया कि एक व्यक्ति अपनी पहचान छिपाकर दूसरे किसी के स्थान पर उ0प्र0पुलिस व पीएससी की परीक्षा दे रहा था जिसे केन्द्राध्यक्ष डा राजेश मय ऑबजर्वर हमराह प्रभारी निरीक्षक बीके सोनकर द्वारा गिरफ्तार कर सिधारी थाना पर लाया गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम अनिल यादव बताया व पूछताछ करने पर अभि0 द्वारा अपने 02 साथियों के साथ मिलकर इस प्रकार कि घटना करने के बारे में बताया गया अभि0 की निशानदेही पर आज उ0नि0 विजय प्रकाश मौर्य व मय हमराह द्वारा शहर के हाईडिल क्षेत्र से 02 अभि0 को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने के दौरान एक का नाम ऋषिमुनी व एक का नाम सत्यप्रकाश बताये जिनके पास से 500 रु, आधार कार्ड, प्रवेश पत्र ओएम आरशीट प्रश्नपुस्तिका बरामद हुआ।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *