उत्तराखंड – राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय झर्त के तत्वावधान में आज राजकीय इंटर कॉलेज कर्तिया तथा राप्रावि कर्तिया में रह रहे उनचालीस क्वारेंटेड लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाई गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी ने बताया कि कर्तिया में अब तक नब्बे लोगों में से अधिकांश लोगों को होमक्वारंटाइन में या अवधि पूर्ण कर घरों में चले गए हैं और अवशेष कोरंटाइन में रह रहे लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायत प्रधान शर्मिला देवी दीपक सिंह उर्फ मिंटू भाई के संरक्षण में सभी ग्रामवासियों की जांच की गई जिसमें सभी सुरक्षित पाये गये हैं।इस दौरान राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय झर्त के फार्मासिस्ट आनंदमोहन काला द्वारा सभी क्वारंटेड लोगों को आवश्यक निर्देश दिए गए इसके साथ साथ अन्य केंद्र में रह रहे लोगों राप्रावि कालिंको, राप्रावि ढिकोलिया में भी जांच करवाई गई। जिसमें स्वच्छता, दैनिक जीवन में होने वाली बीमारियों व कोरोना से बचाव के उपाय के साथ प्राथमिक उपचार हेतु व परीक्षणावधि पूर्ण तकदवाइयां दी गई।इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा गोदांबरी देवी,ग्राम प्रधान ढिकोलिया पुष्पा देवी,जेआर असवाल ,गोपु सहित आदि लोग उपस्थित रहे।