समस्तीपुर / रोसड़ा -रोसड़ा अनुमंडल के जरही गांव मे फर्नीचर दुकान उद्घाटन के कुछ देर बाद ही आग लगने से दुकान जलकर राख हो गयी। आग ने पलभर में ही इतना विकराल रूप पकड़ लिया कि नए-नवेले दुकान का एक भी सामान बच नहीं पाया। इसके अलावे बगल के एक दुकान को भी विकराल आग ने अपने चपेट में ले लिया।यह दुखद घटना थाना क्षेत्र के जरही गांव में आज शुक्रवार को करीब 2 बजे दोपहर में घटित हुई है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पूजा पाठ सामग्री से ही आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है।मिली जानकारी के मुताबिक पांचुपुर गांव के निवासी बालेश्वर शर्मा ने आज शुक्रवार को फर्नीचर का दुकान खोली थी। आज दुकान का उद्घाटन ही किया था। उद्घाटन के कुछ देर बाद दुकान मालिक खाना खाने के लिए घर चला गया। इसी बीच उनके दुकान में आग लग गयी। कुछ ही देर में दुकान जलकर राख हो गया। साथ ही इस विकराल आग ने बगल के जगदीश शर्मा के फर्नीचर की दुकान को भी अपने आगोश में ले लिया। देखते ही देखते सब कुछ जलकर खाक हो गया।दुकान मालिक बालेश्वर शर्मा द्वारा बताया गया है कि दुकान में आग लगने से साढ़े 5 लाख से ज्यादा नुकसान हो गया है। अचानक दुकान में आग कैसे लगी ये बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। चर्चाओं के मुताबिक उद्घाटन के अवसर पर किये गए पूजा-पाठ में दीप या अगरबत्ती से ये आग लगी है।आग जिस कारण से लगी हो पर उद्घाटन के कुछ घण्टे बाद ही दुकान का जलकर राख हो जाना काफी अफसोसजनक घटना बता रहे हैं लोग। घटनास्थल पर पहुंचे लोग भी इस घटना पर काफी अफसोस जता रहे थे।
रिपोर्ट :- रंजीत कुमार