उत्तराखंड/पौड़ी।आज चौथान में भालू के हमले में एक ग्रामीण बुरी तरह जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार सुन्दर गांव निवासी गोविन्द सिंह सुबह के समय जंगल में लकड़ी लेने गया था। तब भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हमले से ग्रामीण के माथे और दायी आंख से होते हुए गाल के हिस्से तक गहरा जख्म बन गया। ग्रामीणों ने मिलकर युवक को थलीसैंण अस्पताल पहुँचाया।
पंद्रह हज़ार से अधिक आबादी वाले चौथान में एक भी चिक्तिसा केंद्र नहीं है। कोरोना की वजह से काम चलाऊ सुविधा बुंगीधार स्वास्थ्य केंद्र में मिल रही है। चौथान के लिए सांसद निधि से 2019 में एक एम्बुलेंस की निधि भी स्वीकृत हुई थी। परन्तु अभी तक सरकार ने यह सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है और उनमें आक्रोश है।
फ़िलहाल वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली चौथान विकास समिति ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक धन सिंह रावत और सासंद तीरथ सिंह रावत को सूचना देते हुए पीड़ित को तुरंत एयर एम्बुलेंस से देहरादून ले जाने की गुहार लगाई है।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट