उत्तराखंड: नहाने गए तीन नौजवानों की डूब जाने से मौत, तीनों मृतकों के शव बरामद

अल्मोड़ा- जनपद के तीन ग्रामीण युवकों के लिए शनिवार का दिन मौत का फरमान लेकर आया। मौत नहाने के बहाने तीनों युवकों को बुलाकर नदी में ले गई और डुबकी लगाते ही तीनों को अपने आगोश में खींच ले गयी। घटना भिकियासैंण तहसील की है, जहां मुख्यालय से सात किमी दूर दुगोलीबाग के समीप रामगंगा नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूब जाने से तीन युवाओं की मौत हो गयी।
जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर शवों को नदी से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 12 बजे के आसपास ग्राम फलसों के सात युवक रामगंगा नदी में नहा रहे थे। तभी उनमें से तीन तेज जलधारा में बहकर गहरे भंवर में फंस कर डूब गए। बहुत कोशिशों के बाद भी वे बाहर नहीं निकल पाए।
काफ़ी मसक्कत के बाद तीनों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। तीनों की पहचान चंदनसिंह( 25),दीपक (19),बीरेंद्र (27) के रूप में हुई।
सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी राहुल शाह, प्रभारी तहसीलदार हेंमत मेहरा व दिवान गिरी,पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र सामंत सहित रेग्यूलर,राजस्व पुलिस व स्थानीय लोग पहुंच गये।
तीन शवों को कब्जे में लेकर राजस्व पुलिस ने पंचनामे की कार्यवाही शुरू कर दी तथा मृतकों के परिवारजनों को सूचना भेज दी है।
घटना स्थल से फलसों लगभग 20 किमी दूर है। इस दुखद घटना के बाद से मृतकों के परिजनों सहित आसपास के गांवों में गमगीन माहौल बना हुआ।

– इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *