उत्तराखंड – जनपद पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम दिउसा में 14 मई को 40 वर्षीय महिला माया देवी पत्नी ललित मोहन सोमवार सुबह गांव के निकट खेतों में पशुओं के लिए चारा व घास लेने गई थी। जहा अचानक भालू ने उस पर झपटकर हमला कर दिया। महिला के साथ घास काटने गई अन्य महिलाओं ने ये देखकर हल्ला मचाया। शोर सुनकर भालू महिला को छोड़कर वहां से भाग निकला। महिलाओं ने तुरन्त इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच कर घायल महिला को 108 की मदद से यहां राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लाये। जहां चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। चिकित्सकों के सनुसार भालू ने माया देवी पर हमला कर उसकी दायी आंख बाहर निकाल दी। महिला के सिर, हाथ और चेहरे पर भी कई चोटे आई है। उन्होंने बताया कि महिला की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही लैंसडौन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चन्द्र घिल्डियाल ने राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली महिला काे महंत इंदरेश अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया है कल 17 मई को महिला का आपरेशन हाेगा महिला के पति का कहना है कि स्थानीय विधायक रितु खडूरी भी मामले को गंभीरता से देख रही है व उनके पति को हर संभव सहायता का भराेसा दिया है वन विभाग द्वारा 65 हजार रूपये की सहायता अब तक उपलब्ध कराई जा चुकी है महिला गरीब परिवार से है
-इंद्रजीत सिंह असवाल,पाैडी गढ़वाल उत्तराखंड
उत्तराखंड: द्वारीखाल ब्लॉक में भालू ने किया महिला पर हमला, हालत गंभीर
