पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल में आज कोटद्वार से धुमाकोट जा रही बस संख्या UK 12 PB 0208 समय लगभग करीब 09:30 बजे सेंधीखाल से करीब 4 किलोमीटर पहले ब्रेक फेल होने के कारण पहाड़ से टकरा गई। जिसमें ड्राइवर सहित कुल 13 यात्रियों को हल्की चोटे आई है। जिसमें ड्राइवर राम सिंह को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया है। ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा होते होते बचा सभी लोग कुशल हैं वह अपने गंतव्य की ओर चले गए हैं।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट