उत्तराखंड – तैयारियां शुरु हो चुकी है गवांणी महोत्सव पोखड़ा ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल की। बड़े सौभाग्य की बात है कि रिखणीखाल महोत्सव की तर्ज पर पोखड़ा ब्लॉक गवांणी गाँव में महोत्सव होने जा रहा है। गवांणी गाँव के कुछ नौजवानों ने ठानी है कि समाज को एकत्रित करने की। अपनी मातृभूमि मातृशक्ति मातृभाषा मातृसंस्कृति से प्रेम करने वाले यह नौजवान देश प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में जीविका का गुजारा कर रहे है। इन लोगों को सानिध्य मिला है क्षेत्र के बुद्धजीवियों का जिन के अभूतपूर्व सहयोग से गवांणी गाँव में एक इतिहास बनने वाला है।
रिखणीखाल वालों के अथक प्रयासों से लोग प्रेरणा ले रहे है।रिखणीखाल महोत्सव का उद्देश्य यही था कि समाज में बदलाव आएगा।जन चेतना जन जागृति की यह अमिट यात्रा चलती रहे,,कारवां साल भर नही जीवनभर चले।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट