Breaking News

उत्तराखंड के पाैडी गढ़वाल की इन 12 सडकाें पर अब रात को नहीं चलेंगे वाहन

पाैडी गढ़वाल – उत्तराखंड जनपद पौड़ी गढ़वाल में सड़क सुरक्षा के नाम पर पौड़ी जनपद का प्रशासन अब सख्त हो गया है। सड़क सुरक्षा के नाम पर अब जिले के 21 मोटर मार्गो को रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक आम आदमियों के लिए मोटर वाहन द्वारा जाने पर प्रतिबंधित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी सुशील कुमार ने सभी उप जिलाधिकारियों, परिवहन अधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि जनपद के 21 मोटर मार्गों पर सड़क सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि नौ बजे से प्रात: पांच बजे तक वाहन संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि 108 सेवा एवं बीमार व्यक्तियों को ले जा रहे वाहनों को छोड़कर अन्य सभी छोटे-बड़े वाहनों पर यह लागू रहेगा। प्रतिबंधित मार्गों में कोटद्वार के अन्तर्गत दुगड्डा से लक्ष्मणझूला मोटर मार्ग, दुगड्डा से धुमाकोट मोटर मार्ग, लैंसडोन के अन्तर्गत गुमखाल-कोटद्वार मोटर मार्ग, लैंसडोन- जयहरीखाल-गुमखाल मोटर मार्ग, लैंसडोन-रिखणीखाल मोटर मार्ग, लैंसडोन-कोटद्वार मोटर मार्ग, गुमखाल-लक्ष्मणझूला मोटर मार्ग, रिखणीखाल के अन्तर्गत कोटद्वार- रिखणीखाल मोटर मार्ग, रथवाढाव-रिखणीखाल मोटर मार्ग, रिखणीखाल-धुमाकोट मोटर मार्ग, लक्ष्मणझूला के अन्तर्गत लक्ष्मणझूला-कंडी मोटर मार्ग, बैराज-चीला मोटर मार्ग, धुमाकोट के अन्तर्गत रामनगर-धुमाकोट-पौड़ी मोटर मार्ग, धुमाकोट-कोटद्वार मोटर मार्ग, धुमाकोट-रिखणीखाल मोटर मार्ग, धुमाकोट-गोलीखाल मोटर मार्ग, धुमाकोट-भौंन- पीपलीपानी मोटर मार्ग, नैनीडांडा-शकरपुर-रामनगर मोटर मार्ग, धुमाकोट-सिमडी-रिखणीखाल मोटर मार्ग, किमगोड़ी खाल- दिगोलीखाल-रामनगर मोटर मार्ग इसके साथ ही कालागढ़ के अन्तर्गत रामनगर-कोटद्वार जंगल मार्ग शामिल हैं।

– पौडी से इंद्रजीत सिंह असवाल
उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *