उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल विकासखंड रिखणीखाल के ग्राम सभा अंदर गाँव के विकास की हकीकत मीडिया की टीम आपके सामने रख रही है।यहां के हरिजन परिवार के लाेग कहते हैं कि हमें आरक्षण मुक्त भारत चाहिए। शायद इलिए कि आरक्षण के दायरे में ये आते हैं परंतु इन्हे आरक्षण का लाभ कभी नहीं मिला।
गढ़वाल के वाद्य यंत्र बजाने वाले कलाकार झाेपडी में रहने को मजबूर हैं। शाैचालय भी नही है इन्हे किसी भी सरकारी याेजना का लाभ नही मिलता। पिछली सरकार द्वारा इन्हे पेंशन के लिए कहा गया था परंतु शायद नई सरकार ने बंद कर दिया। क्या यही आरक्षण है न घर पक्का न गाैशाला। शायद इनके लिए इंदिरा आवास प्रधानमंत्री आवास सब एक ख्वाब तक ही सीमित है।सरकारी सुविधाओं से वंचित इन लोगों के लिए आरक्षण होना न होना एक बराबर है ।
– पौड़ी गढ़वाल से इन्द्रजीत सिंह असवाल