उत्तराखंड:सतपुली सिसलडी माेटर मार्ग की स्थिति दे रहीं है हादसों को दावत

उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल के पैतीस गाँवों काे जाेडता सतपुली सिसलडी माेटर मार्ग पूरी तरह से खराब हो गया है पिछले बीस साल पहले यह माेटर मार्ग बना था ।इस माेटर मार्ग पर विगत बीस वर्षों में केवल एक बार ही डामरीकरण हुआ था उसके बाद विभाग द्वारा इस पर काेई ध्यान नही दिया गया।

यह क्षेत्र आधा चाैबटयाखाल व आधा लैंसडाैन विधानसभा में आता है कई बार स्थानीय विधायक इस मार्ग पर चल चुके हैं परंतु लगजरी गाडी हाेने की वजह से शायद विधायक साहब की नजर सडक पर नही पडी। मार्ग पर जगह जगह खड्डे पड चुके हैं व पेंटिंग उखड चुकी है कंकड पत्थर सडक पर इकट्ठा हो गये है जिससे कई बार छाेटे वाहन एकसीडेंट हाे चुके हैं व खड्डे हाेने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ।

इसी मार्ग पर कंदाेली गांव के निकट पुल पर दाेनाें आेर से बडे वाहन राेकने के लिए लाेहे के गाडर लगाये गये है पुल पूरी तरह से कमजोर है कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है जिससे यातायात रूक सकता है।इस मार्ग पर पैतीस गांव आते हैं व एक साइड से लैंसडाैन काेटदार व रिखणीखाल क्षेत्र काे मिलती है वही दूसरी ओर से सतपुली मिलती है माननीय प्रदेश के मुखिया जी के गांव से टच है सतपुली सिसलडी माेटर मार्ग।

– पौडी गढ़वाल से इंद्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।