उत्तराखंड:रिखणीखाल अस्पताल एक बार फिर बना शोपीस

उत्तराखंड/देहरादून-रिखणीखाल अस्पताल एक बार फिर शोपीस ही साबित हुआ ।आवश्यक चिकित्सीय सुविधाओं के आभाव में लोगों को गवानी पड़ती है जान।सब कुछ देखकर भी पता नहीं क्यों सरकार इसमें अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाती और जनप्रतिनिधि भी मौन धारण कर लेते हैं ।

जानकारी के अनुसार अच्छे चिकित्सक और जरूरी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न होने के कारण पौड़ी गढ़वाल के लैंसडाउन विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रिखणीखाल ब्लॉक का रिखणीखाल अस्पताल आज फिर बना एक बेवक्त मौत की वजह बन गया ।
खबर मिली है कि रिखणीखाल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कंडिया तल्ला के बुजुर्ग मुकुंद सिंह नेगी की अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें रिखणीखाल अस्पताल ले जाया गया मगर वहां पर जरूरी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न होने के कारण उन्हें एंबुलेंस के द्वारा हायर सेंटर कोटद्वार या देहरादून के लिए रेफर किया गया मगर कोटद्वार पहुंचने से पहले ही चखलिया खाल के आसपास बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया और उन्हें वापस अस्पताल लाया गया। जहां से अब उन्हें वापस गांव ले जाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *