उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षिकाओं का किया सम्मान, मिशन शक्ति के तहत किया जागरूक

बरेली। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत रोटरी क्लब में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षिकाओं व राज्य स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे बीएसए विनय कुमार व जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बताया गया कि बच्चों को एक उद्देश्य दें जिससे कि वह उस उद्देश्य का अनुसरण कर सफलता प्राप्त कर सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, महिला पेंशन योजना, बलपूर्वक भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम के विषय मे जानकारी दी। बालिकाओं एवं महिलाओ को हेल्प लाइन नम्बर 181-महिला 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 112-आपात सेवायें आदि की जानकारी दी गयी। इसके अलावा बरेली इंटर कालेज मे मिशन शक्ति केंद्र से सुश्री सोनम शर्मा द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह, बाल श्रम, नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत स्पोंसर शिप योजना आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ राजीव शर्मा, ज्योति जौहरी, बबिता शर्मा, अनामिका रैजादा व अन्य विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत स्वैच्छित संगठन द्वारा रूहेलखण्ड मेडिकल कालेज में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमे हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *