चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से जहा उड़ीसा के कटक में युवा सेवा सम्मान पाकर चंद्र भूषण मिश्र कौशिक ने पूर्वांचल का मान बढ़ाया है। पूर्वांचल राज्य सेवा दल के अध्यक्ष व पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के संरक्षक चंद्रभूषण मिश्रा “कौशिक” एक लंबे समय से समाज सेवा, गंगा सेवा जैसे मुद्दों पर काम करते चले आ रहे हैं। युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे चंद्र भूषण मिश्र को इस सम्मान से काफी खुशी मिली लेकिन इससे भी ज्यादा उन्हें खुशी इस बात की है कि देश का युवा अगर जनहित में कार्य करें तो उसका प्रतिफल एक न एक दिन जरूर मिलेगा। AV न्यूज़ संवाददाता रंधा सिंह से वार्ता करते हुए श्री कौशिक ने बताया की उक्त आयोजन में 27 राज्यों के 1001 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पूर्वांचल का प्रतिनिधित्व कर रहे कौशिक जी के लिए यह काफी गर्व का विषय भी रहा, साथ ही उन्होंने पूर्वांचल का भी मान बढ़ाया है।
रंधा सिंह चन्दौली