आगरा-आगरा की एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के थाना बरहन के अंतर्गत आवलखेड़ा गांव में भाजपा प्रत्याशी द्वारा पोलिंग बूथ पर अजय सिंह निवासी गढ़ी रामबक्श को एजेंट बनाया गया था। एजेंट ने मतदान करते समय ईवीएम का वीडियो बनाया और कई जगह शेयर कर दिया। जिससे वीडियो वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदारों की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होने लगे। मामले संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने पोलिंग एजेंट के खिलाफ करने के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक 86 विधानसभा एत्मादपुर की बूथ संख्या आवलखेड़ा पर गढ़ी राम बक्श निवासी भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर धर्मपाल सिंह द्वारा अजय सिंह को एजेंट बनाया गया था। अजय ने वोट करते समय वीडियो बनाया जिसमें वह भाजपा को वोट देते हुए दिखाई दे रहे हैं।वायरल वीडियो में कमल के फूल का बटन दबाने के बाद युवक डिस्प्ले मशीन में कमल का फूल दिखाता है। यह वीडियो उसने इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया, जो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो विराओल होने के बाद कमर्चारियों की किरकिरी होने लगी।
जिलाधिकारी प्रभू एन सिंह ने थानाध्यक्ष बरहन को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। थानाध्यक्ष बरहन शेर सिंह ने बताया कि, पीठासीन द्वारा तहरीर दी जा रही है। युवक को हिरासत में लिया और मोबाइल भी जप्त किया गया है । वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
– योगेश पाठक आगरा