रुड़की- ईद का त्योहार हमें प्यार मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देता है।इस त्यौहार को हम सबको मिलजुल कर मनाना चाहिए।उक्त विचार सहारनपुर से आए डॉक्टर जमील अहमद मानवी तथा नगर निगम रुड़की के ब्रांड एंबेसडर वाई.के.चौधरी ने रामपुर रोड स्थित जमात ए इस्लामी हिंद रुड़की द्वारा ईद का पैगाम,इंसानियत के नाम कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि ईद मिलन हो,दिवाली मिलन या होली मिलन ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए।इन कार्यक्रमों से जहां हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा मिलता है,वहीं इससे राष्ट्रीय एकता भी मजबूत होती है।उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी सलीम खान,डॉक्टर असलम कासमी,जमात ए इस्लामी रुड़की यूनिट के सदर हाजी मुख्तार अहमद,नाजिम डॉक्टर ताहिर अली,अनीस मेरठी तथा ब्रांड अंबेसडर अंजुम गौड आदि ने भी ईद के मौके पर अपनी शुभकामनाएं दी तथा कहा कि ईद के मौके पर हमें एकता प्रेम व सद्भाव का संदेश देना चाहिए।कवि सैयद नफीस उल हसन ने ईद के मौके पर एकता एवं सद्भाव पर आधारित अपनी रचना प्रस्तुत की।इस अवसर पर मास्टर रियाजुद्दीन।राशिद अली, राहुल त्यागी,अब्दुल समद,विमल कुमार,साहिल माधोपुरी,खलील अहमद अंसारी,अब्दुल सत्तार, अकरम खान,बाबू अली,मोहम्मद सुलेमान तथा इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संचालन मास्टर अब्दुल समद ने किया।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट