बरेली। इन्वर्टिस विश्विद्यालय मे गुरुवार को टेड एक्स सीजन थ्री का आयोजन किया गया। इसमें वक्ता के तौर पर बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद, उद्यमी एवं वोल्ट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बोल्ला, इंडिया ग्रुप के संस्थापक नेटवर्क मार्केटिंग विशेषज्ञ और मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा, कुलाधिपति और शहर के महापौर उमेश गौतम ने छात्रों को अपने अनुभवों और विचारों से प्रेरित किया। इस मौके पर दो दिवसीय कार्यक्रम के अखिरी दिन चार प्रमुख स्पीकर्स ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े अनुभव साझा किए। मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा और नेत्रहीन उद्योगपति बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बोल्ला ने भी युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित किया। इंवर्टिस ऑडिटोरियम में सोनू सूद के पहुंचते ही छात्र-छात्राओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इंवर्टिस यूनिवर्सिटी में गुरुवार को टेड एक्स टॉक शो सीजन-3 का आयोजन भी किया गया। छात्रों से बात करते हुए सोनू ने कहा कि जब तक आप अपनी जिंदगी में ठोकरें नहीं खाएंगे, तब तक सफलता हासिल नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि वह आज वह जो कुछ भी हैं, वह लोगों की दुआओं का ही परिणाम है। जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा माता पिता से मिली है। कोरोना के समय करीब साढ़े सात लाख लोगों को उनको घर तक पहुंचाने का जो काम मैंने और मेरी टीम ने काम किया, उसने मुझे बहुत ताकत दी। सोनू सूद ने कहा कि हैसियत आसमान की तरह होनी चाहिए, जमीन कितनी भी महंगी हो, कोई न कोई खरीद लेता है। चुनौतियों से डरने के बजाय उनका डटकर सामना करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने पंजाब से मुंबई तक के अपने सफर, शुरुआती दिनों के संघर्ष और फिल्म उद्योग में अपनी जगह बनाने के अनुभवों को साझा किया।।
बरेली से कपिल यादव