मऊ- मऊ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश में अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम,स्वाट टीम व महिला थाना पुलिस टीम को उस समय सफलता हाथ लगी जब आज रात्रि में क्षेत्र मे वांछित अभियुक्तों की चेंकिग की जा रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली की गुरादरी मठ करहां जहानागंज मोड़ के पास कुछ संदिग्ध लोग हैं।इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर वहां मौजूद 05 अर्न्तजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों कब्जे से छोटी-बड़ी बैटरी 65 पीस, इनवर्टर 07 पीस, एक मोबाइल, 12000/- रू नगद एक वाहन पिकअप बरामद किया गया। तथा मुकदमों से संबंधित बरामदगी भी है जिसमें- टायर 30, एक हार, लाकेट 14, 03 जोड़ी झुमका, 03 रिंग, 03 जोड़ा पायल, 04 जोड़ा फैन्सी पायल, 38 जोड़ी विछिया व एक टीवीएस अपाचे गाड़ी व नगद 40320 रू0 बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा अपना नाम व पता चन्द्रमणि यादव पुत्र शोभनाथ यादव निवासी ग्राम कम्हरिया थाना तरवां आजमगढ़, प्यारेलाल प्रजापति पुत्र लालचन्द निवासी ग्राम मीरपुर ओरासन थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर, अभिषेक यादव पुत्र रामध्यान यादव निवासी ग्राम भगवानपुर थाना तरवा जनपद आजमगढ़, मुहम्मद मुख्तार पुत्र मुहम्मद ताकी निवासी ग्राम बथुआ थाना मुसई घरारी जिला समस्तीपुर बिहार, पूजा पत्नी प्यारेलाल निवासी ग्राम मीरपुर ओरासन थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर बताया गया। तथा पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा चोरी की घटनाओं को स्वीकार्य किया गया, जो इस प्रकार है 12 जून को कस्बा मु0बाद गोहना में बैटरी की दुकान से बैटरी-इन्वरटर चोरी तथा दिनांक 01जुलाई को चक्रपानपुर बाजार थाना जहानागंज जनपद आजमगढ मे 89 बोरी चीनी की चोरी तथा दिनांक 02 जुलाई को जहानागंज वाजार से 65 बोरी गेहूं चावल की चोरी तथा कासीमाबाद वाजार से पेट्रोल पम्प की सामने से टायर की चोरी किया गया था । तथा 26 जून को कामीमाबाद मु0बाद रोड पर एक सोनार की दुकान से ताला तोड़कर जेवरात की चोरी की गयी थी तथा 31 मई को चिरैयाकोट से टायर की चोरी तथा 04 जुलाई को रात्रि में मुबारक थाना क्षेत्र छटिया में बैक के पास से चावल दाल आदि की चोरी करने की बात बतायी गयी व इसके साथ कई चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हुआ। अभियुक्तों का चालान कर न्यायालय भेज दिया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद चन्द्रभाष्कर द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना अनिता सिंह मय महिला हमराह, उ0नि0 भगत सिंह यादव, उ0नि0 अजय कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 रंजीत विश्वकर्मा व स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह, उ0नि0 अमीत मिश्रा, हे0का0 जवाहरलाल, का0 सर्वेश यादव, का0 अवधेश कुमार शामिल थे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)