इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकारों की सुरक्षा और सुरक्षा कानून पर की विचार गोष्ठी

बलिया – इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने रविवार को कहा कि पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून बनाने के लिए आंदोलन जारी रहेगा। पत्रकारों की एकजुटता ही सबसे बड़ी ताकत है। जिससे एसोसिएशन भी मजबूत होगा। वे स्थानीय सीयर ब्लाक के डवाकरा हाल में आयोजित पत्रकार की सुरक्षा और सुरक्षा कानून की आवश्यकता विषयक पर संगोष्ठि को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। बैठक में नए सत्र हेतु एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का भी चुनाव हुआ और आईकार्ड वितरित किया गया। अध्यक्षता करते हुए बलिया जिलाध्यक्ष विजय मद्धेशिया ने एसोसिएशन के मजबूती के लिए आपसी एकजुटता बनाएं रखने की अपील की। जिला इकाई के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी को वरिष्ठ पत्रकार विजय प्रकाश राय, अनमोल आनंद, इमरान खान, सुरेश पटेल, डा. मोहनचंद गुप्ता, अंजनी राय, धनंजय शर्मा, अनवर हसन आदि ने संबोधित किया। इस दौरान उमेश गुप्ता, चंद्र प्रताप सिंह बिसेन, संजय ठाकुर, वेदप्रकाश शर्मा, विनोद कुमार गुप्ता, कालिका प्रसाद गुप्ता, अरविंद कुमार यादव, धनंजय कुमार शर्मा, हरिकिशुन यादव, धीरज कुमार गुप्ता, संदीप बरनवाल, कन्हैयालाल, राममिलन यादव समेत सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।

-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *