इंडियन आयल ने प्राथमिक विद्यालय को गोद लेकर उसके कायाल्प का लिया संकल्प

चन्दौली

खबर चंदौली जनपद देश के 115 व यूपी के 08 अतिपिछड़े जनपदों में शामिल है | जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा में काफी सुधार की गुंजाइस है | इसी क्रम में इंडियन आयल ने एक प्राथमिक विद्यालय को गोद लेकर उसके कायाल्प के साथ ही कॉन्वेंट के तर्ज पर विकसित करने का संकल्प लिया है | सकलडीहा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सरेसर का उद्घाटन इंडियन आयल के मुख्य प्रबंधक एसके कनौजिया ने फीता काटकर किया। वही विद्यालय को मॉडल के रूप में पेश करने का संकल्प भी लिया । इंडियन आयल अलीनगर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरेसर को शिक्षा और परिसर को चमकाने के उद्देश्य से विद्यालय का रंग रोगन ,पेंटिंग सहित विद्यालय में 8 कुर्सी ,7 पंखे ,अलमारी, बेंच टेबल देने का काम किया। वही खिड़की दरवाजा का भी मरम्मत कराया गया। लगभग 2600 आबादी वाले इस गांव में एकमात्र प्राथमिक विद्यालय के 123 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। शासन द्वारा विद्यालय ने जो कार्य नहीं कराया गया। वह कार्य कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर इंडियन ऑयल ने सरेसर गाव को सौगात देने का काम किया है। गर्मी के दिनों में पसीने बहा कर जमीन पर बैठे बच्चे पढ़ने को मजबूर थे। टूटी फूटी भवन के दीवार से उड़ रहे धूल इन गरीब बच्चों के आंखों में चूभती थी । लेकिन अब कॉन्वेंट स्कूलों से भी ज्यादा बेहतर शिक्षा और परिसर सरेसर विद्यालय में देखने को मिल रहा है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।