आस्था फाउंडेशन को है लोगों के स्वास्थ्य की चिंता: चलाया डायबिटीज से बचाने का अभियान

बिहार: पटना , आस्था फाउंडेशन ने यूवा लोगो को ‘साइलेंट किलर’ डायबिटीज से बचाने का अभियान “बाक फार लाई” पटना स्थित जै.डी. महिला कॉलेज की छात्राँऐ एवं टीचर के बीच चलाया गया । हजारों की संख्या में उपस्थित सभी छात्राँऐ ने गौर से इस अभियान के बारे मे डॉक्टरों की बातें सुनी। सभी छात्राँऐ जिनके माता पिता डायबिटीज से ग्रसित है कार्यक्रम का हिस्सा बन सवाल किया , जिसका जवाब उपस्थित डॉक्टरों ने देकर संतुष्ट किया। आज जिस तरह से डायबिटीज फैल रही है , जरूरत इसी तरह के अभियान की है जो आसथा फाऊनडेशन एवं उनके साथ डाक्टर की टीम कर रही है । सभी छात्राँऐ को शपथ दिलाया गया कि बो अपने मम्मी – पापा को मॉर्निंग वॉक के लिए कहेंगे। आस्था फाउंडेशन के सचिव पुरुषोत्तन सिंह एवं निदेशक निक्की सिंह और उनकी टीम बहुत मेहनत कर रही हैं ।जागरूकता अभियान का डॉक्टर दिवाकर तेवजस्वि, डॉक्टर प्रकाश सिंह,दीदी रत्ना ,ऑस्टेरिलिया सिडनी मेडिकल कालेज से आये हुए डॉक्टर टिसया तपस्वी तथा साथ ही सभी मिडिया कर्मी ने पुरा सहयोग किया है। आज के “वाक फ़ॉर लाइफ डायबिटीज” जागरूकता अभियान के सफलता के लिए सचिव पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि आसथा फाऊनडेशन सदैव आभारी रहेगा । कोई तो है जो लोगो के जीवन की चिंता करता, बिना किसी स्वार्थ के वो आसथा फाऊनडेशन है जो लोगो के जीवन के बारे मे सोचा । आप सदैव हमारे साथ रहे हम सदैव लोगो को डायबिटीज एवं ऊनके हेल्थ के प्रति जागरूक करते रहेंगे।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।