सीतापुर- ग्राम सभा कलीमापुर ब्लॉक सकरन थाना रेउसा जनपद सीतापुर में ग्रामीणों ने आवारा पशुओं से त्रस्त होकर प्राथमिक विद्यालय कालिमापुर में आवारा पशुओं को बंद कर दिया।
ग्राम सभाकलीमापुर ब्लाक सकरन थाना रेउसा जनपद सीतापुर में सभी ग्रामीण आवारा पशुओं से बहुत त्रस्त हो गए हैं जितनी फसलें खेतों में लगी थी सब आवारा पशुओं ने खा ली है गांव के सभी लोग रात और दिन खेतों में पड़े रहते हैं फिर भी आवारा पशुओं से अपने खेतों को नहीं बचा पाए जिससे सभी लोग त्रस्त होकर प्राथमिक विद्यालय कलीमापुर में आवारा पशुओं को बंद कर दिया गांव के लोगों का कहना है उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि से बात की तो उन्होंने कहा नेकपाल कोई जमीन नहीं ना पर है अभी तक और ना ही उनके पास पर्याप्त पैसा आया है जबकि अधिकारियों का कहना है कि आवारा पशुओं को बंद करने के लिए गौशाला के लिए खंभे तार व पैसा आ चुका है सभी लोग यह जानना चाहते हैं जो तार खंभे और पैसा आया है वह कहां चला गया और यह किसकी जिम्मेदारी है जिसको सभी ग्रामीण इतनी परेशानी झेल रहे हैं
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो