शाहजहांपुर -यूपी में आवारा पशुओं के स्कूल में बंद करने का सिलसिला लगातार जारी है । लेकिन यूपी के शाहजहांपुर में एक स्कूल में पशुओं को बंद करने के मामले में जिला प्रशासन ने अपना सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। यहां जिला प्रशासन ने पशुओं को सरकारी स्कूल में बंद करने के मामले में 28 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । जिसमें 6 लोगों को नामजद किया गया है । फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है । घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के नगरिया बुजुर्ग गांव की है जहां 2 दिन पहले गांव के लोगों ने आवारा पशुओं को गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के गेट का ताला तोड़कर उन्हें अंदर बंद कर दिया था। सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो जानवरों को देखकर बच्चे डर गए। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल का गेट खुलवा कर जानवरों को बाहर निकाला । जिसके बाद ही बच्चे स्कूल के अंदर जा सके । मामला जब प्रशासन तक पहुंचा जिला प्रशासन ने इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए 6 लोगों को नामजद कराते हुए 28 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया। दरअसल आवारा पशुओं के मामले में सीएम ने हर क्षेत्र में पशु संरक्षण केंद्र और गौशाला बनवाने का निर्देश दिया है । लेकिन उन सब के बावजूद आवारा जानवरों को स्कूल में बंद करने सूचना लगातार मिल रही थी । ऐसा दोबारा ना हो इसी के चलते ही जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा