बठिंडा/पंजाब-बठिंडा जिले में आज एडीसी मैडम साक्षी सैनी की तरफ से बठिंडा जिले की सभी समाज सेवी संस्थाओं से एक विशेष मीटिंग की गई जिसमें बठिंडा शहर में समाज सेवा का कार्य करने वाले व्यक्ति हाजिर हुए और सभी ने अपने अपने विचार पेश किए इस मौके पर मैडम साक्षी सैनी ने कहा कि जो बठिंडा शहर में आवारा पशुओं की समस्या गंभीर रूप ले रही है उसको जल्द ही हल किया जाएगा उन्होंने इस समस्या को हल करने के लिए सभी एनजीओ को अपनी-अपनी सलाह देने की भी अपील की और जो भी बठिडा में गाय शाला चल रही है उन सबका बेरवा भी मांगा और जो आवारा पशु है उनको रोकने के लिए भी एक विशेष मुहिम चलाई जाएगी इस मौके पर श्री साधु राम कुशला जी रमणीक वालिया श्री राजू भट्ठे वाला श्री राजकुमार श्री रमेश मेहता श्री राधे श्याम बासल योगगुरु के इलावा श्री सोमनाथ जी और सभी सोसायटीयो के मेंबरों ने अपने अपने विचार पेश किए और कहा कि बठिंडा में जल्द ही आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए कार्य किया जाएगा।
-बठिंडा से कैमरामैन अश्विनी के साथ राजकुमार की रिपोट