आवंला सांसद ने सुबह बागवानी और शाम को बेटियों से गपशप कर बिताया समय

आंवला, बरेली। आंवला सांसद धर्मेद्र कश्यप लॉकडाउन में घर पर हैं। उनका वक्त बागवानी के साथ बेटियों से गपशप में गुजर रहा है। बीच-बीच में फोन से जनता के हाल भी जान लेते हैं। यह ताकीद करना नहीं भूलते कि सभी घरों पर रहें। सांसद सुबह जल्दी उठने के बाद आवास में बने लॉन में पौधों से सूखे पत्ते तोड़ने के बाद क्यारी को साफ करते रहे हैं। इन कामों से फुर्सत के बाद दोनों बेटियों व पत्नी संग वक्त बिताते हैं। बेटियों को राजनीति में किए गए संघर्ष के बारे में बताते हैं। इन सब के बीच समर्थकों को फोन पर जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था करने को भी कहते हैं। वहीं, ज्यादातर फोन ऐसे भी पहुंच रहे हैं, जो बाहर रह रहे अपनों को लेकर चिंतित हैं। उनसे कह देते हैं, लॉकडाउन में जो जहां है, वहीं रहेगा। समस्या का वहीं समाधान कराया जाएगा। थोड़े समय के लिए स्वयं भी खाद्यान्न का वितरण करने चले जाते हैं। प्रशासनिक और पुलिस अफसरों से बात करके भी कोरोना वायरस को लेकर हालात का जायजा लेते हैं। वो सभी से यही अपील करते हैं कि घरों में रहकर चिकित्सकों को जरिये बताई जा रही एहतियात का पालन करें। बचाव के सभी तरीके अपनाएं। लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।