हरियाणा/रोहतक- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के सांस्कृतिक दल ने एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) द्वारा आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टीवल में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्किट तथा फोटोग्राफी इवेंट में पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा में 3 से 7 फरवरी तक आयोजित इस नेशनल यूथ फेस्टीवल में एमडीयू की टीम ने स्किट इवेंट में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, फोटोग्राफी इवेंट में छात्रा अथिरा रवि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह जानकारी निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने प्रदान की।
एमडीयू सांस्कृतिक दल के प्रभारी सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने टीम की ओर से पुरस्कार ग्रहण किया। एमकेजेके महाविद्यालय की प्राध्यापिका वीणा फौगाट तथा नीरज इस टीम के साथ रहे। गौरतलब है कि स्किट की टीम में एमकेजेके महाविद्यालय, रोहतक की छात्राएं मुख्यतयाः शामिल रहीं, वहीं अथिरा रवि डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद की छात्रा है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार, निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी तथा निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने एमडीयू सांस्कृतिक दल को अपनी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है।
– रोहतक से हर्षित सैनी