बिहार/मझौलिया- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया के आर. बी. एस के टीम के द्वारा आर. पी .मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों को स्वास्थ्य जांच करके स्वास्थ्य कार्ड बनाया गया ।वही हृदय रोग के दो बच्चों को भी रेफर किया गया जिसमे आतिफ और राजकरण शामिल थे । गौरतलब है कि रोग ग्रस्त बच्चों को चिन्हित कर उच्च संस्थाओं में रेफर किया।बीमारियों में दाँत दर्द,बुखार, चर्मरोग, खुजली, कान दर्द ,हृदय रोग आदि मुख्य रहा ।वही विधालय के डायरेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि अच्छा स्वास्थ्य ही वास्तविक धन होता है ।यह एक प्रचलित और प्रसिद्ध कहावत है । हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि धन हमेशा धन ही होता है । अच्छा स्वास्थ्य बनाये रखने के लिये हमें संतुलित भोजन नियमित हल्का ब्ययाम ,ताजी हवा , स्वच्छ पानी पर्याप्त सोना ,आराम नियमित चिकित्सकीय जांच शिक्षकों और अपने बड़ों का पालन करने की आवश्यकता है। जिससे देश और समाज की बिकाश होती है ।इस मौके पर डॉ ओम प्रकाश सिंह,चंदेश्वर ठाकुर, फार्मासिस्ट लक्ष्मी कुमारी ,विधालय के डायरेक्टर विजय कुमार यादव ,आशीष कुमार,दीपक कुमार,अनूप तिवारी,प्रदीप कुमार, शाहीन प्रबीन,पूर्णिमा कुमारी आदि की सराहनीय भूमिका रही ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट