आर्थिक आरक्षण मंजूरी मिलने पर केन्द्रीय मंत्री का किया आभार

शाहजहांपुर -जनपद शाहजहांपुर के लोगो ने भी प्रधानमंत्री जी द्वारा आर्थिक तौर पर पिछड़े सवर्णो को नौकरी और शिक्षा में 10 %आरक्षण विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद सवर्ण समाज के लोगो ने केंद्रीय कृषिराज्य मंत्री के आवास पर आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया।इस दौरान श्रीमती कृष्णाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्रीजी सबका साथ सबका विकास के तहत समाज के हर वर्ग के उत्थान करने के लिए इस विधेयक को लाये कांग्रेस को निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हर बार 10/आरक्षण की बात तो करते थे लेकिन आजादी के बाद अब तक ऐसा कोई विधेयक नही लाये जिससे गरीब सवर्ण का भला हो।उन्होंने बताया यह बिल सर्वसम्मति से दोनो सदनों में पास हो चुका है इसे किसी भी कोर्ट में कोई भी चुनौती नही दे सकता क्योकि इस बिल में संविधान संशोधन का लाभ मिलेगा इसमें कोई भी वोट बैंक की राजनीति नही कर सकता है।सपा बसपा गठबंधन को सिर्फ दो विपरीत बिचारधाराओ के लोगो ने मोदीजी की लोकप्रियता और चैतरफा विकास के डर से भर्ष्टाचार का जो गठजोड़ किया है उसका जनता आने वाले चुनाव में करारा जबाब देगी।

– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *