आरोग्य भारती काशी प्रान्त उत्तर भाग द्वारा भगवान धन्वंतरि का पूजन एवं प्रबोधन कार्यक्रम संपन्न

वाराणसी- आरोग्य भारती काशी प्रान्त उत्तर भाग द्वारा आज रविवार 08 नवम्बर को दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तके शिवपुर स्थित नीमा भवन में भगवान धन्वंतरि जयंती मनायी गयी। जिसमें 25 लोगों ने भाग लिया । आरोग्य भारती काशी प्रान्त सह संगठन मंत्री डॉ मनीष त्रिपाठी ने अपने प्रबोधन में कहा कि भगवान धन्वंतरि को आयुर्वेद चिकित्सा का भगवान कहा जाता हैं, जिससे भगवान धन्वंतरि का पूजन हर वर्ष 12 नवम्बर को किया जाता हैं। वही आरोग्य भारती काशी प्रान्त के कोषाध्यक्ष डॉ विपुल नारायण सिंह ने स्वस्थ जीवन कैसे होगा इसके बारे कई फायदे की जानकारी भी उपस्थित लोगों को बताए। वही आरोग्य भारती काशी जिला सचिव डॉ जी0एस0दुबे ने अपने प्रबोधन में भगवान धन्वंतरि के पूजन करने के महत्व पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम में सम्मिलित लोगो को आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि एवं जड़ी बूटियों के महत्व को प्रचारित -प्रसारित करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ शशिकांत ने किया।
कार्यक्रम में आरोग्य भारती काशी प्रान्त सहसंगठन मंत्री डॉ मनीष त्रिपाठी , कोषाध्यक्ष डॉ विपुल नारायण सिंह जी, डॉ जी0 एस0 दुबे, डॉ संजीव सिंह, डॉ वर्मा, देवेश जी, संदीप जी, जितेंद्र जी आदि लोग मौजूद रहे।
संक्रमण से बचने हेतु मास्क, सैनिटाइज़ेशन व शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।

– महेश पाण्डेय ,वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।