•विधायक ने ईमानदारी से गरीबों को लाभान्वित करने का दिया निर्देश
पिंडरा/वाराणसी- पिंडरा विकास के 52 गांवो के सैकड़ों लाभार्थियों को शनिवार को आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत विधायक डॉ अवधेश सिंह द्वारा एक समारोह के दौरान कार्ड वितरित किया गया।
इस अवसर विधायक डॉ अवधेश सिंह ने योजना के महत्ता को बताते हुए इसी सही ढंग से प्रयोग करने और जरूरतमंद लोगों को इस योजना से जोड़ने का आह्वान आशा कार्यकर्तियो से की। उन्होंने कहाकि 5 लाख रुपए से अब गरीबों का इलाज आसानी से बड़े अस्पताल में भी हो सकेगा।इसके लिए उन्हें किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीएमओ डॉ वी बी सिंह ने योजना के बाबत विस्तृत प्रकाश डाला।
वही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एच सी मौर्य ने बताया कि आज 104 गांवो के सापेक्ष 52 गांवो के 1466 लाभार्थियों को सम्बंधित गांव के आशा कार्यकर्तियो के माध्यम से वितरित किया गया। संचालन जीएस सिंह व धन्यवाद डॉ एच सी मौर्य ने किया।इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बड़ागांव डॉ आर के सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा शैलेश पाण्डेय, रमेश जायसवाल, मरजाद सिंह, प्रताप सोनकर,जित्तू मिश्र, अतुल रावत,प्रवीण सिंह समेत अनेक लोग रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी