पिंडरा। स्थानीय विकास खंड के सभी 104 ग्राम सभाओं में सोमवार को आयुष्मान भारत के तहत प्रधान मंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन की बैठक हुयी। जिसमें लोगों को सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी गयी । सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना 2011 के तहत चिन्हित पात्रों का फार्म भरवाये गये। जिसमें लाभार्थियों के नाम,राशन कार्ड,आधार कार्ड के नम्बर भी अंकित किया गया। ग्राम पंचायतों,सरकारी संस्थानों पर हुयी बैठक में ग्रामीणों इस योजना के तहत विस्तृत जानकारी दी गई। मंगारी में बीडीओ चन्द्रशेखर जी के नेतृत्व में हुई बैठक में ग्रामीणों को बताया कि गंभीर बीमारी होने पर सरकार उनके स्वास्थ्य के लिए पांच लाख तक लाभ देगी और सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पताल के माध्यम से चिकित्सकिय सुबिधा उपलब्ध कराई जाएगी। बीडीओ ने स्वयं मंगारी,नेहिया,नेवादा व रामनगर में बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए ग्रामीणों औऱ पात्र लोगो को जागरूक किया। इस दौरान महिला स्वास्थ्य कर्मी,आशा , ग्राम पंचायत अधिकारियों के अलावा ग्राम प्रधान व ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल