हमीरपुर- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 04 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र भूषण की अध्यक्षता में आयुष्मान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
इस अवसर पर इस योजना के अन्तर्गत गम्भीर बीमारी से पीड़ित लाभार्थी मो0 हमीफ हमीरपुर, शाहिद परवीज खाॅन मौदहा, समीर खाॅन हमीरपुर, अनीता सिंह कुण्डौरा, गुड्डी सरीला, तथा इस योजना के अन्तर्गत रोहित कुमार, सीमा, संगीता देवी, बाबू, लक्ष्मी, मो0 अकरम, अभिषेक आदि को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। तथा सर्वाधिक मरीजों का इलाज करने वाले एक समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाॅ बृजेन्द्र राजपूत व निजी चिकित्सालय (बृजरानी हास्पिटल राठ हमीरपुर के डाॅ डी0पी0 सिंह एवं डाॅ संतोष को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना सरकार की अति महात्वकाॅक्षी योजना है। इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी किसी भी सरकारी व निजी चिकित्सालय में 05 लाख तक का इलाज मुक्त करा सकता है। साथ ही उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि कोई पात्र इस योजना से छूटनें न पाये। तथा अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी तथा लाभार्थियों सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।