आपदा जोखिम प्रबंधन का एक दिवसीय शिविर सम्पन्न

बिहार- वैशाली जिला के पातेपूर मुख्यालय परिसर में आपदा जोखिम को लेकर पंचायत टेकनारी, डुमरा , सीमरवारा, मरुई , के सभी जनप्रतिनिधि को एक दिवसीय ट्रैनिंग दी गई ।
जिसमें बाढ़ , सुखाड़ लुह ,सांपकट्टी जैसे आपदा से बच – बचाव कैसे करें इसकी जानकारी दी गई ।
जिसमें प्रखंड स्तरीय ट्रैनर दिलीप सिंह मुखिया, टेकनारी सैय्यद एकबाल सरपंच टेकनारी ने सभी जनप्रतिनिधि को एक दिवसीय शिविर में ट्रैनिंग देते हुए बतया की, अगर इस तरह का कोई भी आपदा हो तो खुद, और अपने आसपास के लोगों का कैसे सहायता करें। इस मौके पर सीमरवारा मुखिया , सीमर्वारा पंचायत समिति राकेश साह , गौरव कुमार ,एहतेशाम फ़रीदी, वार्ड सदस्य संतोष कुमार के अलावा सभी जनप्रतिनिधि ने भाग लिया । और ये संकल्प भी लिया के वार्ड स्तरीय सभी जनता को ऐसे, आपदा से बचने के लिए कैसे अवगत करें ,और खुद भी कैसे बचें ।

शराफत खान के साथ एहतेशाम फ़रीदी की रिपोर्ट, पातेपूर -वैशाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।