सम्भल- भारत विकास परिषद शाखा संभल कल्कि द्वारा एक ऑनलाइन मास्टर शेफ प्रतियोगिता कराई गई।
जहां एक ओर जगह जगह ऑन लाइन पढ़ाई कराई जा रही है वही सम्भल शाखा अध्यक्ष प्राची गुप्ता द्वारा शेफ प्रतियोगिता कराई गई प्राची ने बताया इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष (पति पत्नी) दोनों सदस्यों को संयुक्त रूप से कोई ना कोई व्यंजन, डिश बनाकर उसका मेकिंग का एवं प्रस्तुतीकरण का वीडियो शाखा के व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रेषित करना था। बताया गया कि मेकिंग एवं प्रस्तुतीकरण के अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए थे । इस प्रतियोगिता में सभी सदस्यों ने एक से एक शानदार व्यंजन बनाकर अपने-अपने वीडियो शाखा की व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रेषित किए। शाखा द्वारा चार निर्णायक निर्धारित किए गए थे उन्होंने सर्वसम्मति से तीन विजेताओं गौरव अग्रवाल अनुप्रिया अग्रवाल, दीपक गुप्ता पारुल गुप्ता एवं अजय गुप्ता प्रमिला गुप्ता को विजयी घोषित किया गया ।शाखा अध्यक्ष द्वारा यह बताया गया कि लॉकडाउन के उपरांत परिषद की सभा जब भी होगी उसमें विजेताओं को गिफ्ट हैंपर देकर पुरस्कृत किया जाएगा । सभी सदस्यों ने इस प्रतियोगिता प्रशंसा की । प्राची गुप्ता ने बताया कि सदस्यों को आपस में जोड़े रखने के लिए एवं परिषद की गतिशीलता बनाए रखने के लिए आगे भी इसी तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रहेंगी।
-सम्भल अंतिम विकल्प से सय्यद दानिश