आदर्श रेलवे स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के पहुंचे महाप्रबन्धक राजीव अग्रवाल

आजमगढ़- जिले के आदर्श रेलवे स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव अग्रवाल पहुंचे। महाप्रबन्धक के स्टेशन पर पहुंचने में उनका भव्य स्वागत किया गया। आजमगढ़ रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी महाप्रबन्धक के आवभगत में लगे रहे। इस दौरान उन्हें फूल और बुके देकर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात महाप्रबन्धक राजीव अग्रवाल ने भ्रमण कर रेलवे परिसर की हर सुविधाओ का जायजा लिया। स्टेशन का प्लेटफार्म से लेकर प्रतीक्षालय, शौचालय, कैटिंन के साथ अन्य जगहो पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए व्यवस्थाओं को बढ़ाने का संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि दोहरीकरण व विद्युतीकरण के बाद इस एरिया में मेमू व डेमू ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। साथ ही उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए मूसेपुर रेलवे रोड को ठीक कराने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में महाप्रबन्धक ने पौधरोपण कर पर्यावरण जागरूकता के प्रति लोगो को संदेश भी दिया। साथ ही रेलवे परिसर में बने पार्क का फीता काटकर उद्घाटन किया। निरीक्षण के उपरान्त पत्रकारो ने जब महाप्रबन्धक से आजमगढ़ रेलवे स्टेशन की सुविधाओ और यहां हो रहे धीमे गति से निर्माण कार्यो के बारे में पूछा तो महाप्रबन्धक सिर्फ आश्वासन देते ही नजर आये।
वही दूसरी तरफ सामाजिक संगठन आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति ने महाप्रबन्धक के रेलवे स्टेशन के निरीक्षण को दिखावा बताया कहा कि यहां की समस्याओ को बार-बार जीएम को अवगत कराया गया लेकिन कोई भी कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका। जबकि पास के जिले गाजीपुर में रेलवे का विकास दिन-रात किया जा रहा है। वहीं आजमगढ़ के लोगो के साथ उपेक्षा की जा रही है। इस दौरान सचिव एस0 के0 सत्येन ने बताया कि यहां कई वर्षो से रेलवे का काम अधूरा पड़ा हुआ है उसकी तरफ महाप्रबन्धक का ध्यान नहीं जा रहा है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।