वाराणसी/-आदर्श तहसील राजातालाब वाराणसी में नवनिर्मित तहसील भवन जो अभी अपूर्ण है।जिसमे न तो गेट है और नहीं चाहरदीवारी का ही पूर्ण निर्माण हुआ है।परिसर के अंदर साफ़ सफ़ाई भी नहीं है अंदर सिचाई विभाग का बहुत पुराना टिन सेड लगा हुआ है। जिसमे विषैले जीव जंतु रहते है।सबसे बड़ी समस्या अधिवक्ताओं के बैठने की है।जो अभी तक अधिवक्ता सभागार या बैठने हेतु कोई समुचित ब्यवस्था नहीं है।ऐसी स्थिति में मा0 प्रधान मंत्री जी भारत सरकार द्वारा अपूर्ण तहसील भवन का लोकार्पण दिनांक 12 मार्च को होना समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है।जिसके बिरोध में पूर्व महामंत्री श्री छेदी लाल यादव एडवोकेट के प्रस्ताव पर अध्यक्ष श्री सर्वजीत भारद्वाज सम्पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से बिरत रहने का प्रस्ताव पारित किया गया है।आज उसी क्रम मे तहसील मे विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जतायी गयी व अधिवक्ताओं ने तहसीलदार राजातालाब ओमप्रकाश श्रीवास्तव से भी वार्तालाप किये।पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में तहसील राजा तालाब का गठन हुआ और तत्कालीन सरकार ने 6 करोड़ 28 लाख रुपए स्वीकृत किया जिसमें से 3 करोड़ 40 लाख अवमुक्त हुआ जिससे भवन का निर्माण किया गया शेष धनराशि 2 करोड़ 88 लाख वर्तमान सरकार ने अभी तक अवमुक्त ही नहीं किया और अर्धनिर्मित तहसील परिसर का लोकार्पण कर दिया गया।प्रदर्शन में पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह एडवोकेट दिनेश शर्मा विश्वजीत श्रीवास्तव ज्ञानप्रकाश रबिंद्र नन्द किशोर महामंत्री भूपेंद्र सिंह जय राजकुमार शर्मा जगदीश सुजीत तोयज विजय विजय पाण्डेय अमृत अजय आदि अधिवक्ता गण शामिल थे।फोटो
रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव जंसा